सस्पेंड: रेत माफिया के ट्रैक्टर चालक ने कांस्टेबल को रौंदा, घटना के बाद आईजी ने एक्शन लेते हुए थानेदार को किया सस्पेंड

सस्पेंड: रेत माफिया के ट्रैक्टर चालक ने कांस्टेबल को रौंदा, घटना के बाद आईजी ने एक्शन लेते हुए थानेदार को किया सस्पेंड

May 12, 2025 0 By Ajeet Yadav

बलरामपुर । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला में रेत माफियाओं ने एक पुलिस कांस्टेबल को ट्रैक्टर से रौंदकर उसकी जान ले ली। बताया जा रहा है कि अवैध रेत खनन की जानकारी पर पुलिस रविवार की रात कार्रवाई करने पहुंची थी। तभी रेत ट्रैक्टर लेकर चालक मौके से भागने लगे। इस दौरान पुलिस कांस्टेबल ने सामने से उन्हे रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी चालक ने गाड़ी न रोककर कांस्टेबल को ही कुचलने के बाद फरार हो गये। इस घटना के बाद सरगुजा रेंज आईजी ने थानेदार को सस्पेंड कर दिया है।

अवैध रेत खनन और माफियाराज का ये पूरा मामला सनावल थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि ग्राम लिबरा में कनहर नदी से अवैध रेत खनन का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। रविवार रात पुलिस टीम को अवैध खनन की शिकायत मिली थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी। बताया जा रहा है कि सनावल थाना में पदस्थ आरक्षक शिव बचन सिंह ने मौके से भागने की कोशिश कर रहे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की।

लेकिन ट्रैक्टर चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और आरक्षक को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। हादसे में आरक्षक गंभीर चोटें आई थीं। इस घटना की सूचना पर सनावल थाना प्रभारी दिव्य कांत पांडेय मौके पर पहुंचे। घायल आरक्षक शिव बचन सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज लाया जा रहा था। लेकिन गंभीर रूप से घायल आरक्षक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया