शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता सहित चार लोगों की हत्या की खबर, पुलिस मामले का पता लगाने में जुटी, इलाके में सनसनी

शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता सहित चार लोगों की हत्या की खबर, पुलिस मामले का पता लगाने में जुटी, इलाके में सनसनी

May 12, 2025 0 By Ajeet Yadav


बस्तर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर से एक बड़ी खबर आ रही है। नक्सल हिंसा एक बार फिर अपनी वीभत्सता के चरम पर पहुंच गई है। नक्सलियों ने एक के बाद एक चार लोगों को मौत के घाट उतार कर इलाके में दहशत फैला दी। ये वारदातें जिले के उसूर और पामेड़ थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हुईं। सोसायटी संचालक सहित चार लोगों की हत्या की खबर आ रही है। हालांकि पुलिस सिर्फ एक हत्या की पुष्टि कर रही है।

जानकारी के मुताबिक माओवादियों ने मारूडबाका सोसायटी संचालक नागा भंडारी की कुल्हाड़ी से की हत्या। नागा भंडारी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने लिंगापुर गए थे। रात करीब 11:30 बजे माओवादियों ने हमला कर मौत के घाट उतारा है। सूचना पर थाना उसूर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा व पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। थाना पामेड़ क्षेत्र के कंचाल और मीनागट्टा गांव में भी कुछ ग्रामीणों की हत्या की सूचना मिली है। जिसकी पुलिस द्वारा तस्दीक की प्रक्रिया जारी है।

हालांकि खबर ये भी आयी है कि , पास के गांव में एक शिक्षादूत (ग्राम स्तर पर कार्यरत शिक्षक) को निशाना बनाया गया, जिनकी नक्सलियों ने गला रेतकर हत्या कर दी। तीसरी वारदात में एक सरकारी स्कूल में भोजन तैयार करने वाली महिला रसोइया को अगवा कर हत्या की गई। चौथी हत्या एक ग्रामीण की हुई, जिसे नक्सली संदिग्ध पुलिस मुखबिर मान रहे थे। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।