CG- बारिश के साथ भीषण गरमी का भी अलर्ट, अगले तीन दिन के लिए मौसम का ऐसा रहेगा मिजाज,जानिये मौसम विभाग ने क्या कहा

CG- बारिश के साथ भीषण गरमी का भी अलर्ट, अगले तीन दिन के लिए मौसम का ऐसा रहेगा मिजाज,जानिये मौसम विभाग ने क्या कहा

May 11, 2025 0 By Ajeet Yadav
प्रदेश में एक बार फिर मौसम के मिजाज में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। जहां बीते सप्ताहभर से कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही थी और मौसम अपेक्षाकृत ठंडा बना हुआ था, वहीं अब सूरज के तेवर तीखे हो चुके हैं और भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जा सकती है।

आगामी दिनों में तपेगा छत्तीसगढ़:
मौसम विभाग के वैज्ञानिक राकेश वर्मा ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दुर्ग में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जबकि बिलासपुर में यह 41 डिग्री और राजधानी रायपुर में 39.7 डिग्री दर्ज किया गया है। आने वाले 4 से 5 दिनों में पारा 44 से 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना जताई गई है, जिससे लू की स्थिति भी बन सकती है।

कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना:
हालांकि मौसम में पूरी तरह सूखा नहीं रहेगा। अनुमान के अनुसार, सरगुजा और बस्तर संभाग के कुछ जिलों में आगामी सप्ताह के अंत में हल्की बारिश हो सकती है। यह बारिश स्थानीय स्तर पर आंशिक राहत प्रदान कर सकती है, लेकिन तापमान में कोई विशेष गिरावट आने की संभावना नहीं है।

इस बार जल्दी दस्तक दे सकता है मानसून:
मौसम विभाग ने इस वर्ष समय से पहले मानसून के आगमन की संभावना भी जताई है। सामान्यत: छत्तीसगढ़ में मानसून की पहली दस्तक 10 जून के आसपास होती है और राजधानी रायपुर में इसका असर 15 से 16 जून के बीच दिखता है। मगर इस बार बस्तर संभाग में मानसून की एंट्री 1 से 2 दिन पहले ही हो सकती है।

लू से बचाव के लिए चेतावनी:
मौसम विभाग ने नागरिकों को चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों में दोपहर के समय अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को गर्मी से बचने की सलाह दी गई है। पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, हल्के और ढीले कपड़े पहनने और छांव में रहने की भी अपील की गई है।