IPS News: छत्तीसगढ़ के चार IPS सहित 65 अफसर केंद्र में IG एम्पैनल, 2007 बैच के इन अफसरों को भारत सरकार में…

IPS News: छत्तीसगढ़ के चार IPS सहित 65 अफसर केंद्र में IG एम्पैनल, 2007 बैच के इन अफसरों को भारत सरकार में…

May 11, 2025 0 By Ajeet Yadav
केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 65 अफसरों को इंस्पेक्टर जनरल (IG)/ IG समकक्ष पदों पर नियुक्ति के लिए एम्पैनल किया गया है।। इस सूची में 2003 से लेकर 2007 बैच के अफसर शामिल हैं। इनमें से 8 अधिकारी पूर्व में छूट गए (Initial Leftover) बैचों से हैं, जबकि बाकी 57 अधिकारी 2007 बैच से संबंधित हैं।

2007 बैच के अधिकारी जिनकी नियुक्ति हुई:
इस बैच के अधिकांश अधिकारी देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से हैं, जिनमें प्रमुख रूप से AGMUT, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ कैडर के 2007 बैच के चार अफसरों को IG एम्पैनल किया गया है। उन अफसरों में राम गोपाल, जितेंद्र सिंह मीणा, दीपक कुमार झा और अभिषेक शांडिल्य को आईजी एम्पैनल किया गया है।

पूर्व बैच से एम्पैनल अधिकारी (Initial Leftover):
इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा जैसे राज्यों के अधिकारी शामिल हैं:

अजय कुमार मिश्रा (2003, यूपी)

विनय कुमार (2004, बिहार)

होमकर अमोल विनुकांत (2004, झारखंड)

प्रभात कुमार (2004, झारखंड)

कुलदीप द्विवेदी (2005, झारखंड)

सिद्धार्थ मोहन जैन (2006, बिहार)

अनुप कुमार साहू (2006, ओडिशा)

शलभ माथुर (2006, यूपी)