
सुशासन तिहार-2025 समाधान शिविर में मछली पालन विभाग द्वारा हितग्राहियों को किया गया सामग्री वितरण रातामटी शिविर में नर्सरी जाल, आस्ता और गोरिया शिविर में जाल एवं आईस बाक्स दिया गया
May 8, 2025चंद्रभान यादव
जशपुर। सुशासन तिहार-2025 के तहत् विभिन्न विकासखण्डों में आयोजित समाधान शिविर में मछली पालन विभाग के द्वारा पात्र हितग्राहियों को विभिन्न सामग्रियों का वितरण किया गया।
जशपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत रातामाटी में ग्राम गलौंडा के श्री एतवेदर लकड़ा और ग्राम तुरीलोदाम श्री अजय सिंह को को 1-1 नग नर्सरी जाल प्रदाय किया गया है।
इसी प्रकार मनोरा विकासखण्ड अंतर्गत् आस्ता में ग्राम खड़कोना निवासी श्री सुनील एक्का और ग्राम बेंजोरा के अरविन्द किस्पोट्टा को 1-1 नग जाल, कुनकुरी विकासखण्ड के गोरिया में ग्राम हेटकापा के रोशन समूह को 2 नग जाल एवं 1 नग आईस बाक्स, ग्राम भुईहरटोली के माँ दुर्गा समूह को 2 नग जाल एवं 1 नग आईस बाक्स एवं ग्राम गोरिया के पार्वती समूह को 2 नग जाल प्रदाय किया गया है।