
सुशासन तिहार शिविर सिंगी बहार और फरसा जुडवाईन में कराया गया योगाभ्यास शिविर सहित आस-पास के स्थलों का श्रमदान करके किया गया सफाई स्वच्छता की दिलाई गई शपथ
May 8, 2025चंद्रभान यादव
जशपर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में तक चलाए जा रहे सुशासन तिहार के तृतीय चरण में जिले के विभिन्न जगहों पर समाधान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर फरसाबहार विकासखण्ड के सिंगी बहार में सुबह सुशासन तिहार शिविर में योग अभ्यास कराया गया और लोगों को योग से निरोग होने का संदेश दिया गया।
शिविर स्थल पर गांव के जनप्रतिनिधियों अधिकारियों और कर्मचारियों, ग्रामवासियों के सहयोग से स्वच्छता श्रमदान करके आस-पास के स्थलों की सफाई की गई और लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाया गया।
इसी प्रकार सुशासन तिहार के अवसर में कांसाबेल विकासखण्ड के फरसाजुडवाईन के नवीन महाविद्यालय ग्राउंड में भी योग कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को योगाभ्यास कराया गया।