मिशन वात्सल्य नवजात बालक का अवैध दत्तक ग्रहण होने से रोका गया

मिशन वात्सल्य नवजात बालक का अवैध दत्तक ग्रहण होने से रोका गया

May 8, 2025 0 By Ajeet Yadav

चंद्रभान यादव
जशपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा मिशन वात्सल्य अंतर्गत एक नवजात बालक का अवैध दत्तक ग्रहण होने से रोका गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बगीचा विकासखंड के रेंगले ग्राम पंचायत में एक अविवाहित महिला ने 05 मई 2025 को शासकीय अस्पताल में एक बालक को जन्म दिया था। उक्त बालक को 06 मई 2025 को मनोरा विकासखण्ड के ग्राम नगरकोना के दम्पत्ति द्वारा बिना कानूनी प्रक्रिया के आपसी समझौता कर गोद लेने हेतु प्रक्रिया किया जा रहा था। उक्त प्रक्रिया की जानकारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी को प्राप्त होने पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा पुलिस, चाइल्ड लाइन, जिला बाल संरक्षण इकाई व दत्तक ग्रहण एजेंसी के कर्मचारियों की टीम बनाकर उचित कार्यवाही हेतु भेजा गया। जहां बालक के माता दत्तक ग्रहण लेने वाले दंपति व नवजात बालक को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति जशपुर में प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार नवजात बालक को दत्तक ग्रहण एजेंसी जशपुर में अस्थायी संरक्षित किया गया है।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री चंद्रशेखर यादव द्वारा बताया गया कि किसी भी नाबालिग बालक बालिकाओं का बिना कानूनी प्रक्रिया के दत्तक ग्रहण हेतु प्रक्रिया किया जाना कानूनी अपराध है। वैध दत्तक ग्रहण हेतु दत्तक ग्रहण विनियम 2017 में दिये गये निर्देशानुसार भावी माता-पिता को केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण के वेबसाइट में आवेदन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई (मिशन वात्सल्य) के कार्यालय में तथा विशेषीकृत दत्तक ग्रहण एजेंसी के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।