सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा मुख्यमंत्री को एक और पत्र, इस बार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर की ये बात…

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा मुख्यमंत्री को एक और पत्र, इस बार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर की ये बात…

May 5, 2025 0 By Ajeet Yadav

रायपुर । छत्तीसगढ़ के एकमात्र सरकारी हृदय रोग संस्थान – रायपुर स्थित मेकाहारा (मेडिकल कॉलेज अस्पताल) के एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट में बीते कई महीनों से ओपन हार्ट सर्जरी और बायपास सर्जरी जैसी अत्यंत आवश्यक चिकित्सा सेवाएं पूरी तरह से बंद हैं। इससे सबसे अधिक प्रभावित वे गरीब मरीज हो रहे हैं, जो महंगे निजी अस्पतालों में इलाज नहीं करवा सकते।

इस संवेदनशील विषय पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को पत्र लिखकर चिंता जताई है और संस्थान की स्थिति सुधारने की मांग की है।

पत्र में सांसद ने लिखा है, “यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य के गरीब एवं मध्यमवर्गीय मरीजों को समय पर हृदय संबंधी सर्जरी नहीं मिल रही। उन्हें केवल तारीख पर तारीख दी जा रही है और सैकड़ों मरीज वर्षों से लाइन में लगे हुए हैं। कई मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं।”

उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व में कई मंचों पर इस समस्या को उजागर किया गया, स्वशासी परिषद की बैठकों में भी यह मुद्दा उठाया गया, लेकिन प्रशासनिक अनदेखी के कारण कोई ठोस समाधान नहीं निकला।

सांसद श्री अग्रवाल ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि मुख्यमंत्री स्वयं इस विषय पर संज्ञान लें और वरिष्ठ अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित कर अविलंब ठोस निर्णय लिया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे कार्डियक इंस्टिट्यूट में सर्जरी की सुविधा नियमित रूप से संचालित हो सके, और गरीब जनता को जीवनरक्षक इलाज सुलभ हो।

इस मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति में भी हलचल है। स्वास्थ्य सेवाओं की इस लचर व्यवस्था पर विपक्ष लगातार सरकार को घेरता आ रहा है, वहीं अब सत्तारूढ़ दल के वरिष्ठ नेता और सांसद द्वारा यह मुद्दा उठाया जाना स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर स्थिति को उजागर करता है।

अब देखना यह होगा कि सरकार इस पत्र पर कितनी तेजी से कार्रवाई करती है और कब तक मरीजों को फिर से इस संस्थान में ओपन हार्ट सर्जरी जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं मिलने लगेंगी।