दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 20 गांवों में छत्तीसगढ़ का धुड़मारास, क्रेड़ा सौर ऊर्जा से करेगा कायाकल्प, मुख्यमंत्री के निर्देश पर सौर संयंत्रों की मिली स्वीकृति

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 20 गांवों में छत्तीसगढ़ का धुड़मारास, क्रेड़ा सौर ऊर्जा से करेगा कायाकल्प, मुख्यमंत्री के निर्देश पर सौर संयंत्रों की मिली स्वीकृति

March 30, 2025 0 By Ajeet Yadav
रायपुर । संयुक्त राष्ट्र टूरिज्म ने 60 देशों के श्रेष्ठ ग्रामों के लिए अलग-अलग श्रेणियों में सूची जारी की है। इसमें भारत का एकमात्र ग्राम अपग्रेडेशन यानी उन्नयन प्रोग्राम की केटेगरी में चयनित हुआ है। यह ग्राम बस्तर जिले का ग्राम धुडमारास है। यहां जंगलों के बीच बैंबू राफ्टिंग से लेकर कयाकिंग तक सुविधा उपलब्ध है। धुडमारास को इसकी अनूठी सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सुंदरता और सतत पर्यटन विकास की क्षमता के कारण चुना गया है।

जाने ग्राम धुड़मारास के बारे में

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में धुड़मारास गांव स्थित है। कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित गांव घने जंगलों से घिरा हुआ है। गांव के बीच से बहती कांगेर नदी इसे और मनमोहक बना देती है।
ग्राम धुडमारास में ऊर्जा की आवश्यकता की पूर्ति के लिए नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोत एवं ग्राम की प्राकृतिक सुंदरता में बढ़ोत्तरी हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी द्वारा सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त ग्राम में ग्राम के गली, सड़कों एवं चौक-चौराहों को सोलर पावर प्लांटों के माध्यम से स्ट्रीट लाईटों एवं सोलर हाई मास्ट संयंत्रों से प्रकाशवान किया जायेगा एवं शुद्ध जल की उपलब्धता हेतु सोलर पेयजल पम्प की स्थापना की जायेगी। साथ ही ग्राम के स्कूल को भी सौर ऊर्जा के माध्यम से ऊर्जीकृत किया जायेगा। सौर ऊर्जा के उपयोग से ग्राम में ग्रीन एनर्जी के साथ ग्राम के प्राकृतिक सौंदर्य में भी वृद्धि होगी।
ग्राम में स्वच्छ ऊर्जा एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता से पर्यटन क्षेत्र में भी बढ़ावा मिलेगा एवं ग्रामवासियों के जीवनशैली में भी विकास हेतु अत्यंत सहायक होगा।