
कलेक्टर रोहित व्यास ने जशपुर जिला के लिए स्थानीय अवकाश किया घोषित
February 13, 2025जशपुर । कलेक्टर रोहित व्यास ने जिले में इस वर्ष 2025 में तीन दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया है। स्थानीय अवकाश अंतर्गत जिले के सभी शासकीय कार्यालय संस्था आदि बंद रहेंगे। घोषित अवकाश अनुसार जिले में 27 जून 2025 रथयात्रा, 30 अगस्त 2025 नवाखाई और 21 अक्टूबर 2025 दीपावली का दूसरा दिन, गोवर्धन पूजा को स्थानीय अवकाश रहेगा।