
महाकुंभ के लिए विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री सहित विधायक व सांसदों का दल, कांग्रेस के विधायक भी हैं साथ
February 13, 2025रायपुर 13 फरवरी 2025। सीएम विष्णुदेव साय आज मंत्रिमंडल के साथ प्रयागराज में कुंभ स्नान करेंगे। रायपुर एयरपोर्ट से विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, बीजेपी संगठन से जुड़े नेता महाकुंभ के लिए रवाना हुए। बीजेपी विधायक, सांसदों के साथ कांग्रेस के 7 विधायक भी महाकुंभ के लिए रवाना हुए। जानकारी के मुताबिक प्रयागराज में सभी सुबह 11.30 बजे त्रिवेणी संगम पहुंचकर कुंभ स्नान कर पूजा अर्चना करेंगे।
वहीं दोपहर 2.00 बजे छग पवेलियन में श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं का जायजा सीएम साय लेंगे। सुबह 7 बजे से ही विधायक, सांसद और मंत्री का एयरपोर्ट पहुंचना शुरू हो गया था। एयरपोर्ट परिसर में मनाया गया बोर्डिंग पास के लिए हेल्प डेस्क, महाकुंभ का गमछा पहनाकर गुलाब फूल से किया जा रहा है सभी का स्वागत
विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने महाकुंभ रवाना होने से पहले मीडिया से बात की। ये पूछे जाने पर कि, क्या महाकुंभ नहीं जाने वाले विधायकों के नाम पर डुबकी लगायेंगे?
इस सवाल के जवाब पर, नहीं जाने वाले विधायकों पर तंज कसते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा, जिनके तक़दीर में नहीं है वो कुंभ नहीं जा रहे हैं।तक़दीर वाला ही कुंभ जा रहा है।तक़दीर डॉ रमन सिंह नहीं लिख सकता,जिनके तक़दीर में नहीं है वो खारून में भी डुबकी लगा सकते है।