तीन बांग्लादेशी को ईराक भागते वक्त ATS ने किया गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज से बनवाया था प्रमाणपत्र

तीन बांग्लादेशी को ईराक भागते वक्त ATS ने किया गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज से बनवाया था प्रमाणपत्र

February 10, 2025 0 By Ajeet Yadav

रायपुर । एटीएस ने 3 संदिग्ध बंगलादेशी को इराक भागते एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। मुंबई एयरपोर्ट से 3 बांग्लादेशी भाइयों को गिरफ्तार किया है।


रायपुर के फर्जी पते से पासपोर्स समेत अन्य दस्तावेज बनवाया गया था।गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद इस्माइल शेख अकबर, और शेख साजन शामिल है।

रायपुर के टिकरापारा के मिश्रा बाड़ा ताजनगर में तीनों बांग्लादेशी रहते थे।रायपुर पुलिस ने तीनों आरोपी को कोर्ट में पेश किया है।आरोपी 3 दिन की पुलिस रिमांड लेके आगे की पूछताछ पुलिस करेगी।