सफलता की कहानी राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना का लाभ लेकर टेम्पू के  किसान श्री सुनील भगत कर रहे टमाटर की खेती उन्नत विधि अपना कर टमाटर की खेती से 55 हजार से अधिक का हुआ मुनाफा

सफलता की कहानी राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना का लाभ लेकर टेम्पू के किसान श्री सुनील भगत कर रहे टमाटर की खेती उन्नत विधि अपना कर टमाटर की खेती से 55 हजार से अधिक का हुआ मुनाफा

May 11, 2025 0 By Ajeet Yadav
रिपोर्टर- चंद्रभान यादव
जशपुर। राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना का लाभ लेकर मनोरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत टेम्पू के किसान श्री सुनील भगत द्वारा टमाटर की खेती की गई । उद्यानिकी विभाग से परामर्श बाद टमाटर का जीके देशी किस्म लगाया, जिसमें प्रति एकड़ 9 टन उत्पादन हुआ।
उन्होंने बताया कि सीजन अनुसार सब्जी की खेती करते हैं। इस सीजन में लगभग 85 हजार 500 रुपए का टमाटर ब्रिकी किया। कुल लागत राशि राशि काटकर किसान भगत को 55 हजार 500 रुपए का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ है। किसान द्वारा अन्य योजनाओं का लाभ लेकर खेती किया जा रहा है। अब वे ड्रीप, मिल्चिंग को लेकर खेती की उन्नत विधि से जुड़ने की ओर अग्रसर है।
अन्य किसानों पर कृषक की सफलता का प्रभाव ग्राम पंचायत टेम्पू एवं आस-पास के ग्राम पंचायत के किसान श्री सुनील भगत की खेती देख कर, उन्नत खेती करना शुरू कर दिया है।
कृषि तकनीक हेतु विभागीय योजनाओं से निरंतर जुड़ रहे हैं। ताकि अधिक लाभ लें सके।