जीपीएम ने कंट्रोल रूम में जिला स्तर पर आयोजित की शांति समिति की बैठक,  आपातकालीन स्थिति से निपटने, मॉक ड्रिल समेत सामाजिक सौहार्द बनाए रखने जैसे मुद्दों पर जिले के जनप्रतिनिधियों समेत शांति समिति के सदस्यों और विभिन्न वर्ग के लोगों

जीपीएम ने कंट्रोल रूम में जिला स्तर पर आयोजित की शांति समिति की बैठक, आपातकालीन स्थिति से निपटने, मॉक ड्रिल समेत सामाजिक सौहार्द बनाए रखने जैसे मुद्दों पर जिले के जनप्रतिनिधियों समेत शांति समिति के सदस्यों और विभिन्न वर्ग के लोगों

May 10, 2025 0 By Ajeet Yadav

सूरज यादव, गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम में जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुरजन राम भगत की अध्यक्षता में शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम चंदेल, एसडी एम सुश्री ऋचा चन्द्राकर,डीएसपी निकिता तिवारी सहित जिले के सभी प्रमुख थाना प्रभारियों ने सहभागिता की। इसके अलावा, जिला पंचायत अध्यक्ष समीरा पैंकरा, उपाध्यक्ष उपेंद्र बहादुर सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष लालजी यादव ,गौरेला नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश दुबे, पेंड्रा नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान, कन्हैया राठौर, नीरज जैन , मुस्लिम विकास मंच से असद सिद्दकी समेत सभी प्रमुख जनप्रतिनिधि और समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में थाना क्षेत्र के सभी प्रमुख संस्थानों, भवनों, और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष चर्चा की गई। उन्हें सूचीबद्ध करने के साथ उनकी सुरक्षा ऑडिट, ब्लैकआउट और छिपाव की तैयारियों को सुनिश्चित करने की बात कही गई। एसपी श्री भगत ने निर्देश दिए कि स्थानीय स्तर पर मोहल्ला और वार्ड स्तर पर छोटे-छोटे समूह बनाए जाएं, जो बीट पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में आपात स्थिति में हवाई सायरन बजने पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। इन समूहों में वालंटियर्स की पहचान कर उनकी जानकारी थाने में नाम और संपर्क नंबर के साथ सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए। आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए ब्लैकआउट की प्रभावी योजना तैयार करने पर भी जोर दिया गया। इसके तहत विद्युत विभाग के जवाबदेह अधिकारियों के संपर्क नंबर संधारित करने और आवश्यकतानुसार तत्काल समन्वय स्थापित करने की बात रखी गई। साथ ही, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, एवं अन्य आपातकालीन सेवाओं के अधिकारियों तथा चालकों के संपर्क नंबर सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता मिल सके।सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शांति समिति की भूमिका को सशक्त करने पर विशेष बल दिया गया। बैठक में सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं की निगरानी बढ़ाने का निर्णय लिया गया, ताकि अफवाहों को फैलने से रोका जा सके। इसके अतिरिक्त, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने और आवश्यकता पड़ने पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए बाउंड ओवर की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए गए।

संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन सर्विलांस के माध्यम से निगरानी रखने और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सतत निगरानी की योजना पर चर्चा की गई। मास इवैक्यूएशन के दृष्टिकोण से ट्रांसपोर्टर्स एवं बस संचालकों की सूची संधारित करने और आपातकालीन परिस्थितियों में उनकी भूमिका स्पष्ट करने की बात कही गई। इसके साथ ही, स्थानीय व्यापारियों, राशन सप्लायर्स एवं वालंटियर्स की सूची संधारित कर आपदा की स्थिति में उनके सहयोग को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। एसपी श्री सुरजन राम भगत ने बैठक के समापन पर उपस्थित सभी सदस्यों से आपसी समन्वय और सतर्कता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी विभागों और समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर कार्य करना होगा। श्री भगत ने विश्वास जताया कि सामूहिक प्रयास और सतर्कता से किसी भी आपदा या संकट का प्रभावी सामना किया जा सकता है।