CG में चुनौती पॉलिटिक्स: आवास योजना पर डिप्टी सीएम ने दी बहस की चुनौती, दीपक बैज बोले, हमारे कामों को अपनी उपलब्धि बता रहे

CG में चुनौती पॉलिटिक्स: आवास योजना पर डिप्टी सीएम ने दी बहस की चुनौती, दीपक बैज बोले, हमारे कामों को अपनी उपलब्धि बता रहे

May 10, 2025 0 By Ajeet Yadav

रायपुर । छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) को लेकर राजनीति गरमा गयी है। 13 मई को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 3 लाख आवासों की सौगात दिए जाने से पहले भाजपा और कांग्रेस ने एक दूसरे पर निशाना साधा है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस को खुली बहस की चुनौती दी है, जिसे कांग्रेस ने सियासी नौटंकी बताया है। राज्य में ‘चुनौती पॉलिटिक्स’ एक बार फिर सियासत का केंद्र बन गई है।

प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस योजना के आंकड़ों को लेकर कांग्रेस को खुली चर्चा की चुनौती दे दी है। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस के किसी भी नेता के साथ सार्वजनिक मंच पर बहस के लिए तैयार हैं, चाहे वह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हों या कोई अन्य नेता। विजय शर्मा का दावा है कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में किए गए 18 लाख पीएम आवास देने के वादे को पूरा किया है।

विजय शर्मा ने कहा, “मैं जहां चाहेंगे वहां पहुंच जाऊंगा, बस कांग्रेस के नेता सामने बैठ जाएं। उन्हें बताऊंगा कि हमने कैसे 18 लाख आवासों का लक्ष्य हासिल किया है।”