
आरक्षक सहित दो आरोपी अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार, एक फरार
May 2, 2025
सक्ती ।=डभरा थाना क्षेत्र में अवैध वसूली करते हुए एक आरक्षक सहित दो लोगों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब बलौदा बाजार निवासी एक युवक ने पुलिस पेट्रोलिंग टीम को इसकी जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार, बलौदा बाजार निवासी जीवन साहू अपने पिकअप वाहन से पुटीडीह पुल के पास से गुजर रहा था, तभी कुछ लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उसका वाहन रोक लिया और यह कहकर कि “गाड़ी की एंट्री नहीं हुई है”, डराया-धमकाया और उससे 1 हजार रुपये की जबरन वसूली कर ली।
शिकायत मिलते ही डभरा पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की कार का पीछा किया। पीछा करते हुए पुलिस को माण्ड नदी के पास वह कार खड़ी मिली, जहां आरोपी अन्य पिकअप वाहनों से भी वसूली कर रहे थे। मौके से पुलिस ने बिलासपुर लाइन में पदस्थ आरक्षक रजनीश लहरे और उसके सहयोगी विक्की उर्फ छोटू दास को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को भी जप्त कर लिया गया है।
घटना में एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बलौदा बाजार निवासी जीवन साहू अपने पिकअप वाहन से पुटीडीह पुल के पास से गुजर रहा था, तभी कुछ लोगों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उसका वाहन रोक लिया और यह कहकर कि “गाड़ी की एंट्री नहीं हुई है”, डराया-धमकाया और उससे 1 हजार रुपये की जबरन वसूली कर ली।
शिकायत मिलते ही डभरा पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की कार का पीछा किया। पीछा करते हुए पुलिस को माण्ड नदी के पास वह कार खड़ी मिली, जहां आरोपी अन्य पिकअप वाहनों से भी वसूली कर रहे थे। मौके से पुलिस ने बिलासपुर लाइन में पदस्थ आरक्षक रजनीश लहरे और उसके सहयोगी विक्की उर्फ छोटू दास को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को भी जप्त कर लिया गया है।
घटना में एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।