आकाशीय बिजली से हुई पांच भैसों की मौत …

आकाशीय बिजली से हुई पांच भैसों की मौत …

May 1, 2025 0 By Ajeet Yadav


प्रभा यादव संवाददाता
बगीचा। पाठ क्षेत्र में दो दिनों से मौसम ने रौद्र रूप धारण किया हुआ है, 29 मई को मुसलाधार बारिश और ओलावृष्टि के बाद, आज फिर से आकाशीय बिजली की मार से पांच बेजुबानों की मौत हो गई है !
प्राप्त जानकारी के अनुसार बगीचा विकासखंड के पंड्रापाठ क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना घटित हुई है ।
पाठ क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के दरमियान आकाशीय बिजली गिरने से एक ही स्थान पर चर रही पांच भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई है।यह घटना ग्राम पंचायत पंड्रापाठ के आश्रित ग्राम नावापारा के चारागाह क्षेत्र में घटित हुई जहां किसान अपनी मवेशियों को चराने के लिए ले गए थे।अचानक मौसम बिगड़ने और तेज गरज के साथ बिजली गिरने से यह हादसा हुआ, आकाशीय आफ़त सीधे भैंसों के झुंड पर गिरी, जिससे मौके पर ही पांच भैंसों की जान चली गई।