ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी खुला रहेगा जिला ग्रंथालय प्रातः 5 से रात्रि 11 बजे तक तीन पालियों में ग्रंथालय खोलने लगाई गई है कर्मचारी ड्यूटी

ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी खुला रहेगा जिला ग्रंथालय प्रातः 5 से रात्रि 11 बजे तक तीन पालियों में ग्रंथालय खोलने लगाई गई है कर्मचारी ड्यूटी

May 1, 2025 0 By Ajeet Yadav
चंद्रभान यादव संवाददाता
जशपुर। कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी सहित अन्य पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिला ग्रंथालय ग्रीष्म कालीन आवकाश में भी खुले रहेगें। आदेशानुसार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने ग्रंथालय जशपुर में पालीवार ड्यूटी करने हेतु 12 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए हैं।
जशपुर बीईओ से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्रंथालय ग्रीष्म काल में प्रातः 5 से रात्रि 11 बजे तक खुला रहेगा। इस हेतु तीन पाली में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें प्रथम पाली में प्रातः 5 से 11 बजे तक शासकीय उ.मा.वि. पतराटोली के सहायक ग्रेड-03 श्री नवनीत एक्का, शा.हाईस्कूल पैंकू के सहायक ग्रेड-03 श्री ओम प्रकाश बाघव, शा.हाईस्कूल सिटोंगा के भृत्य श्री श्रणव राम और शा.पूर्व.मा.शा. पतराटोली के भृत्य श्री सक्ती भगत ड्यूटी करेगें।
इसी प्रकार द्वितीय पाली में 11 बजे से 5 बजे तक शा.हाईस्कूल लुईकोना के सहा.ग्रेड-03 श्रीमती अलका रानी, शा.हाईस्कूल सिटोंगा के सहा.ग्रेड-03 कु. सरिता भगत, शा.पू.मा.शा. बस्ता के भृत्य श्री उमेश कुमार शाहनी, शा.पू.मा.शा. लोखण्डी के भृत्य श्री मनीष कुजूर और तृतीय पाली में सायं 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक शा.हाई.लुईकोना के सह.ग्रेड-02 श्री निर्मल मिंज, शा.उ.मा.वि. लोखण्डी के सहा.ग्रेड-03 श्री अमित कुमार मांझी, शा.पू.मा.शा. अमेराटोली के भृत्य श्री मनसाय बंजुआ और शा.पू.मा.शा. जकबा के भृत्य श्री सतीश चौहान ड्यूटी करेगें।