स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तपकरा में हुआ समर कैंप का आयोजन

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तपकरा में हुआ समर कैंप का आयोजन

May 1, 2025 0 By Ajeet Yadav

चंद्रभान यादव संवाददाता
जशपुर। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तपकरा में पूर्व संसदीय सचिव
श्री भरत साय की उपस्थिति में समर कैंप का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दुलारी सिंह, पूर्व जनपद पंचायत सदस्य श्री अवध पाठक, एसडीएम फरसाबहार श्री अमित श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिधि श्री दिलीप साहू, श्री कपिलेश्वर सिंह, श्री संतोष जायसवाल, राजेश चौधरी, विद्यालय के शिक्षक और छात्रगण उपस्थित थे।
विदित हो कि कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखण्डों में ग्रीष्म कालीन समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है और बच्चों को कैंप के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों में जोड़ा जा रहा है। बच्चें अपने रूचि के अनुसार विभिन्न खेल विधाओं और प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। कैंप में बच्चों को अपनी-अपनी हुनर और प्रतिभाओं को दिखाने का एक अच्छा मौका मिल रहा है। बच्चे बड़े उत्साह के साथ कैंप में भाग ले रहे हैं।