नक्सलियों से बातचीत की मांग पर सियासी संग्राम, डिप्टी सीएम ने केसीआर से मांगा जवाब, कहा, तब ये लोग कहां थे, जब…

नक्सलियों से बातचीत की मांग पर सियासी संग्राम, डिप्टी सीएम ने केसीआर से मांगा जवाब, कहा, तब ये लोग कहां थे, जब…

April 30, 2025 0 By Ajeet Yadav

रायपुर । तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव (KCR) द्वारा नक्सलियों से संवाद शुरू करने और “ऑपरेशन कागर” बंद करने की मांग पर सियासी तूफान खड़ा हो गया है। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सवाल किया,
“जब धारबंदोरा में 27 लोगों की हत्या हुई, या छिंगावनम और मणिकोंडा में निर्दोष मारे गए, तब ये लोग कहां थे? जब आईईडी ब्लास्ट में लोग जीवनभर के लिए अपंग हो गए, तब ये क्यों नहीं बोले?”

शर्मा ने केसीआर पर आरोप लगाते हुए कहा,
“इनके बयान देश को गुमराह करने की साजिश हैं। आखिर इनका नक्सलियों से क्या संबंध है, ये स्पष्ट करें। हम उन लोगों से क्यों बात करें जो बंदूक की भाषा में विश्वास रखते हैं?”

बता दें कि केसीआर ने केंद्र सरकार से अपील की थी कि वह नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में “ऑपरेशन कागर” जैसी सैन्य कार्रवाई रोककर शांति वार्ता का रास्ता अपनाए।

हालांकि छत्तीसगढ़ सरकार का रुख साफ है—आतंक और हिंसा के खिलाफ कोई समझौता नहीं होगा।