सभी एसडीएम करें अधीनस्थ न्यायालयों का नियमित निरीक्षण- कलेक्टर कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

सभी एसडीएम करें अधीनस्थ न्यायालयों का नियमित निरीक्षण- कलेक्टर कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

April 30, 2025 0 By Ajeet Yadav
चंद्रभान यादव संवाददाता
जशपुर। कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को सभी राजस्व अधिकारियों की जिला कार्यालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में कलेक्टर ने पक्षकारों को पेशी की जानकारी सही समय पर प्रदान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विभिन्न प्रकरणों में शासन द्वारा समय सीमा पर निपटारा करने को कहा तथा इन प्रकरणों के निपटान में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने प्रत्येक माह में निर्धारित मानदंडों के अनुसार सभी तहसील न्यायालयों एवं उनकी सभी शाखाओं का निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अविवादित नामांतरण, बटांकन, सीमांकन, डायवर्सन, खाता विभाजन, फौती नामांतरण, अभिलेख दुरुस्ती, नक्शा बटांकन, आधार प्रविष्टियों, किसानों का मोबाइल नम्बर अपडेट, किसान किताब आदि के लंबित प्रकरणों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने न्यायालयों में लंबे समय से लंबित प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में एसडीएम ओंकार यादव, नंदजी पांडे, ऋतुराज सिंह बिसेन, तहसीलदार राजश्री राजनपथे सहित सभी तहसीलदार ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए।