PHE के SDO ने मेडिकल की छात्रा को बनाया हवस का शिकार, प्रेग्नेंट होने पर कराया गर्भपात, दूसरी लड़की के घर बारात निकलने से पहले पहुंच गयी पुलिस….फरार हुआ दुल्हा

PHE के SDO ने मेडिकल की छात्रा को बनाया हवस का शिकार, प्रेग्नेंट होने पर कराया गर्भपात, दूसरी लड़की के घर बारात निकलने से पहले पहुंच गयी पुलिस….फरार हुआ दुल्हा

April 22, 2025 0 By Ajeet Yadav


बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पीएचई विभाग के SDO पर मेडिकल छात्रा से रेप का गंभीर आरोप लगा है। पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि आरोपी एसडीओं ने उससे शादी का झांसा देकर करीब 7 साल तक दैहिक शोषण किया। इस दौरान युवती प्रेग्नेंट हुई तो उसका अबॉर्शन करा दिया। आरोप है कि पीड़िता को धोखा देकर एसडीओं दूसरी लड़की से शादी की तैयारी कर रहा था। लेकिन पुलिस में एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपी एसडीओं फरार हो गया।

प्यार में धोखा और दैहिक शोषण का ये पूरा मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि अज्ञेय नगर निवासी नमित कोसरिया पीएचई विभाग में एसडीओं के पद पर पदस्थ है। उसकी पोस्टिंग जांजगीर-चांपा जिले में है। मेडिकल कॉलेज की 22 साल की छात्रा से नमित की दोस्ती थी, तब वह पढ़ाई कर रही थी। साल 2018 में नमित ने उससे प्यार का इजहार कर उसके साथ शादी करने का वादा किया था। इस दौरान नमित प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि नवंबर 2019 में शाम करीब 5 बजे नमित उससे मिलने आयसा था।

वहां से उसने अपने अज्ञेय नगर स्थित घर पर युवती को ले गया। इसके बाद नमित ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। ये सिलसिला कई महीनों तक चलता रहा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस दौरान साल 2023 में वह प्रेग्नेंट हो गई। तब पीड़िता ने नमित पर शादी के लिए दबाव बनाना चाहा। लेकिन तब नमित ने शादी के बाद प्रेग्नेंसी प्लान करने की बात कहते हुए उसका गर्भपात करा दिया गया। लेकिन इस घटना के कुछ दिनों बाद ही एसडीओं नमित अपने परिजनों की रजमंदी से दूसरी लड़की से शादी के लिए तैयार हो गया।