
छत्तीसगढ़ की IPS पूर्वा अग्रवाल को मिली 65वीं रैंक, मानसी और केशव ने गाड़ा झंडा
April 22, 2025रायपुर । UPSC ने 22 अप्रैल 2025 को सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा के जरिए IAS, IPS, IFS समेत कई अन्य पदों पर नियुक्ति की जानी है। परीक्षार्थी अपना परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
इस वर्ष UPSC टॉपर शक्ति दुबे बनी है। शक्ति यूपी की रहने वाली है। उनके बाद हरियाणा की हर्षिता गोयल है, उसके बाद डोंगरे अर्चित पराग, और शाह मार्गी चिराग ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है।
छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण