
भाजपा नेता पर हत्या का मामला दर्ज, कल भाजपा नेता की कार से कांग्रेस नेता की हुई थी मौत,
April 19, 2025कोंडागांव । जिले में शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में भाजपा नेता पुरेंद्र कौशिक की कार की टक्कर से कांग्रेस नेता हेमंत भोयर की मौत हो गई। प्रारंभिक रूप से दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन 20 घंटे बाद मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ धारा 302 (हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली। घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन किया।
दर्दनाक हादसा या साजिशन हत्या?
भारी भीड़-भाड़ वाले कोंडागांव जिला अस्पताल के सामने स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार दोपहर लगभग 2 बजे भाजपा नेता पुरेंद्र कौशिक की कार ने कांग्रेस नेता हेमंत भोयर (युवा कांग्रेस कोण्डागांव विधानसभा उपाध्यक्ष तथा मुलमुला पंचायत के पंच) को टक्कर मार दी। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।