जिले में पोषण पखवाड़े के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित,गर्भवती माताओं और बच्चों के पौष्टिक आहार खान पान के संबंध में दी जा रही है जानकारी

जिले में पोषण पखवाड़े के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित,गर्भवती माताओं और बच्चों के पौष्टिक आहार खान पान के संबंध में दी जा रही है जानकारी

April 14, 2025 0 By Ajeet Yadav
चंद्रभान यादव
9406489400
जशपुर। कुपोषण और एनीमिया की रोकथाम के उद्देश्य से पूरे छत्तीसगढ़ सहित जशपुर जिले में पोषण पखवाड़े की शुरुआत की गई। यह कार्यक्रम 08 से 22 अप्रैल तक कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित किया जा रहा है।
जिले में पोषण पखवाड़ा की शुरुआत पोषण शपथ के साथ की गई।
पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत पोषण जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती माताओं और महिलाओं पोष्टिक आहार लेने की सलाह दी जा रही है। इसके साथ ही बच्चों के खान पान पर विशेष ध्यान देने पालकों को बताया जा रहा है। भोजन में हरे पत्तेदार सब्जियां, अंडा,दूध ,केला के साथ चना को शामिल करने के लिए बताया जा रहा है। छोटे बच्चों को निर्धारित तारीख में टिकाकरण करवाने की सलाह पालकों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बताया जा रहा है। ग्राम सभा में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में आज की थीम जीवन के 1000दिवस गर्भावस्था से लेकर बच्चों के 2 वर्ष तक की देखभाल स्वास्थ्य खानपान के बारे मे हितग्राहियों से चर्चा किया गया।