छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रहलाद रजक को विधायक दीपेश साहू ने दी शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रहलाद रजक को विधायक दीपेश साहू ने दी शुभकामनाएं

April 11, 2025 0 By Ajeet Yadav
बेमेतरा। नारद यादव ब्यूरो: छत्तीसगढ़ में निगम-मंडलों और अयोगो की सूची जारी कर दी गई है, जिसमें बेमेतरा जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।भाजपा के वरिष्ठ नेता और RSS के सदस्य प्रहलाद रजक को छत्तीसगढ़ रजककाज विकास बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, इन नियुक्तियों को लेकर जिले में हर्ष और उत्साह का माहौल है।

विधायक दीपेश साहू ने दी बधाई एवं शुभकामनायें

बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने वरिष्ठ भाजपा नेता प्रहलाद रजक को रजककार विकास बोर्ड के अध्यक्ष बनायें जाने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए माला पहनाकर मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनायें दी l इस दौरान विधायक साहू ने कहा की जिले के लिए यह गर्व का विषय है कि हमारे वरिष्ठ भाजपा नेता प्रहलाद रजक को छत्तीसगढ़ रजककाज कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह सम्मान उनकी संगठन के प्रति निष्ठा, परिश्रम और जनसेवा की भावना का परिणाम है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से करेंगे तथा समाज व प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।मैं अपनी ओर से और पूरे बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र की जनता की तरफ से उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।