
पुलिस की जांच में कार से मिले 3 करोड़ रूपये के सोने के साथ8.40 लाख कैश, रायपुर के 2 सेल्समैन को पुलिस ने पकड़ा, IT और GST विभाग ने शुरू की जांच
April 3, 2025
कवर्धा : कवर्धा पुलिस ने जांच के दौरान एक कार से बड़े पैमाने पर सोने के जेवरात और कैश बरामद कर जब्त किया है। बताया जा रहा है कि रायपुर के दो सेल्स मैन बगैर दस्तावेज के करीब 3 करोड़ रूपये के सोने के जेवरात और 8.40 लाख रूपये कैश लेकर रवाना हुए थे। पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा होने के बाद सेल्समैन कैश और ज्वैलरी के वैधानिक दस्तावेज नही दिखा पाये। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर कैश और सोने के जेवर को जब्त कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक कवर्धा पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि कुछ लोग कार में अवैध तरीके से सोना और कैश लेकर जा रहे है। इस बात की जानकारी के बाद पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमार्ग पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान मुखबिर द्वारा बताये कार के पहुंचते ही पुलिस पार्टी ने उसे रोक लिया। कार में बैठे लोगों से पूछताछ करने पर उन्होने खुद को रायपुर के टिकरापारा भगत चौक निवासी उमाशंकर साहू और बैरन बाजार फव्वारा चौक निवासी जावेद जिवानी होना बताया।
इसके बाद जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार के अंदर से पुलिस ने 4 किलो सोना बरामद किया, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 3 करोड़ बतायी जा रही है। इसके साथ ही दोनों युवकों के पास से 8 लाख रुपये नगद भी बरामद हुए हैं। इतनी बड़ी मात्रा में सोना और कैश के दस्तावेज मांगने पर दोनों युवक कुछ भी संतोषजनक जवाब नही दे सके। जिसके बाद पुलिस ने सारा सोना और कैश जब्त कर दोनों युवको को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक कवर्धा पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि कुछ लोग कार में अवैध तरीके से सोना और कैश लेकर जा रहे है। इस बात की जानकारी के बाद पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमार्ग पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान मुखबिर द्वारा बताये कार के पहुंचते ही पुलिस पार्टी ने उसे रोक लिया। कार में बैठे लोगों से पूछताछ करने पर उन्होने खुद को रायपुर के टिकरापारा भगत चौक निवासी उमाशंकर साहू और बैरन बाजार फव्वारा चौक निवासी जावेद जिवानी होना बताया।
इसके बाद जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार के अंदर से पुलिस ने 4 किलो सोना बरामद किया, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 3 करोड़ बतायी जा रही है। इसके साथ ही दोनों युवकों के पास से 8 लाख रुपये नगद भी बरामद हुए हैं। इतनी बड़ी मात्रा में सोना और कैश के दस्तावेज मांगने पर दोनों युवक कुछ भी संतोषजनक जवाब नही दे सके। जिसके बाद पुलिस ने सारा सोना और कैश जब्त कर दोनों युवको को हिरासत में ले लिया है।