बेटी तस्वीर लिये-लिये थक जाओगी..” जब PM मोदी ने हाथों में तस्वीर देख मंच से कहा, सिक्युरिटी स्टाफ वो तस्वीर मुझ तक पहुंचायें…फिर बिटिया से किया ये वादा

बेटी तस्वीर लिये-लिये थक जाओगी..” जब PM मोदी ने हाथों में तस्वीर देख मंच से कहा, सिक्युरिटी स्टाफ वो तस्वीर मुझ तक पहुंचायें…फिर बिटिया से किया ये वादा

April 1, 2025 0 By Ajeet Yadav
रायपर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मोहभट्ठा ग्राम में आयोजित आमसभा और लोकार्पण-शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान एक ऐसा मानवीय और भावनात्मक पल आयागगH, जिसे सभा में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति ने देखा और दिल से सराहा।
जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच से जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी उनकी नजर एक बालिका पर पड़ी, जो उनकी पेंटिंग हाथ में उठाकर काफी देर से खड़ी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसकी भावना को समझा, और मंच से ही उन्होंने कहा “वहाँ एक बेटी पेंटिंग बना के लाई हैं, बेचारी कब से हाथ ऊपर रखे खड़ी हैं। मैं ज़रा सिक्योरिटी वालों से कहूंगा। उस बेटी को… पेंटिंग के पीछे बेटा नाम-पता लिख देना, मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा। जरा इस पेंटिंग को कोई कलेक्ट करके मेरे तक पहुंचा दे। बहुत-बहुत धन्यवाद बेटा, बहुत धन्यवाद।”