BEO पर कार्रवाई: रंगीनमिजाजी पड़ गयी भारी, बीईओ को पद से हटाया गया, महिला शिक्षिका के साथ स्कूल में पार्टी और महंगे गिफ्ट मामले में.

BEO पर कार्रवाई: रंगीनमिजाजी पड़ गयी भारी, बीईओ को पद से हटाया गया, महिला शिक्षिका के साथ स्कूल में पार्टी और महंगे गिफ्ट मामले में.

April 1, 2025 0 By Ajeet Yadav
बालोद। बालोद बीईओ को हटा दिया गया है। आरोप है कि बीईओ बसंत बाघ महिला शिक्षिका के साथ स्कूल के लैब में पार्टी किया करते थे और उन्हें महंगे गिफ्ट दिया करते थे। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलमांड में बार-बार दौरा कर एक महिला शिक्षिका के साथ लैब में पार्टी मनाने की शिकायत शिक्षिकाओं ने ही कलेक्टर जनदर्शन में की थी।

जिसके बाद आरोपों में घिरे विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) बसंत बाघ को कलेक्टर ने जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया है। दो सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि बीईओ बार-बार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलमांड का दौरा कर एक महिला शिक्षिका के साथ लैब में पार्टी मनाते थे।

उनकी इस गतिविधि की शिकायत स्कूल के अन्य शिक्षकों द्वारा की गई थी।शिक्षिकाओं ने कलेक्टर जनदर्शन में अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि बीईओ के स्कूल आने पर प्रिंसिपल लैब को उनके लिए उपलब्ध कराते थे, जहां वे महिला शिक्षिका के साथ पार्टी करते थे।