प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा: प्रदेश को मिलने वाली 1507 करोड़ की रेल सौगात, इन परियोजनाओं की होगी शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा: प्रदेश को मिलने वाली 1507 करोड़ की रेल सौगात, इन परियोजनाओं की होगी शुरुआत

March 28, 2025 0 By Ajeet Yadav
रायपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। वो बिलासपुर में एकबड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वो राज्य को 1507 करोड़ रुपये की विभिन्न रेल परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस अवसर पर वे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अभनपुर-रायपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस महत्वपूर्ण परियोजना से छत्तीसगढ़ में रेलवे नेटवर्क को मजबूती मिलेगी और यात्रियों को अधिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

रेलवे को 1507 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी की इस सौगात से छत्तीसगढ़ को अनेक महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं का लाभ मिलेगा। इनमें प्रमुख रूप से निपनिया-भाटापारा-हथबंद चौथी रेल लाइन, राजनांदगांव-डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन, दाधापारा-बिल्हा-दगोरी चौथी रेल लाइन, खरसिया-झाराडीह पांचवी रेल लाइन, भिलाई-दुर्ग लिंक केबिन चौथी लाइन तथा सरगबुंदिया-मड़वारानी तीसरी और चौथी रेल लाइन शामिल हैं।

प्रमुख रेल परियोजनाएं:
निपनिया-भाटापारा-हथबंद चौथी रेल लाइन:
लंबाई: 23 किमी
लागत: ₹347 करोड़
राजनांदगांव-डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन:
लंबाई: 31 किमी
लागत: ₹328 करोड़
दाधापारा-बिल्हा-दगोरी चौथी रेल लाइन:
लंबाई: 16 किमी
लागत: ₹256 करोड़
खरसिया-झाराडीह पांचवी रेल लाइन:
लंबाई: 6 किमी
लागत: ₹80 करोड़
भिलाई-दुर्ग लिंक केबिन चौथी लाइन:
लंबाई: 12 किमी
लागत: ₹233 करोड़
सरगबुंदिया-मड़वारानी तीसरी और चौथी रेल लाइन:
लंबाई: 12 किमी
लागत: ₹168 करोड़
रेलवे नेटवर्क को मिलेगी मजबूती
इन परियोजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ में रेलवे नेटवर्क का विस्तार होगा और इससे यात्री और माल ढुलाई सुविधाओं में सुधार आएगा। राज्य में रेल यातायात को सुगम बनाने के लिए इन परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इन नई लाइनों के निर्माण से ट्रेनों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे यात्रियों को अधिक विकल्प और सुविधा मिलेगी।