क्रमोन्नति पर जनरल आदेश के लिए सभी संघ करें साझा प्रयास, केदार जैन बोले, कोर्ट जाने की ना करें जल्दबाजी, सोना साहू मामले में अंतिम फैसले का करें इंतजार

क्रमोन्नति पर जनरल आदेश के लिए सभी संघ करें साझा प्रयास, केदार जैन बोले, कोर्ट जाने की ना करें जल्दबाजी, सोना साहू मामले में अंतिम फैसले का करें इंतजार

March 28, 2025 0 By Ajeet Yadav
रायपुर। क्रमोन्नति पर जनरल आदेश के लिए सभी संघ से एकजुटता दिखाने का आग्रह संयुक्त शिक्षक संघ ने किया है। प्रांतीय अध्यक्ष केदार जैन ने कहा है कि शिक्षक एलबी संवर्ग के लिए क्रमोन्नति का मामला बहुत ही महत्वपूर्ण है। शिक्षिका सोना साहू की याचिका पर हाईकोर्ट में मिली जीत और सुप्रीम कोर्ट से एसएलपी खारिज होने के बाद क्रमोन्नति मिलने की एक बड़ी आश शिक्षक एलबी संवर्ग को है।

लेकिन, इस प्रकरण के अंतिम परिणाम(सोना साहू के वेतन निर्धारण और शेष एरियर्स का राज्य शासन द्वारा भुगतान)का हमें इंतजार करना चाहिए। न्यायालय के एक विषय पर दिए गए निर्णय का लाभ सभी प्रभावित को मिलता है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण शिक्षाकर्मी के रूप में निम्न से उच्च एवं समान पद पर माननीय न्यायालय में दो शिक्षकों के याचिका पर निर्णय आया था जिसका लाभ सभी पात्र एवं प्रभावित शिक्षकों को हुआ।

इसी तरह शिक्षिका सोना साहू के प्रकरण में जो अंतिम निर्णय होगा उसका लाभ सभी पात्र शिक्षकों को होगा। अभी कुछ स्वार्थी तत्व मौके का फायदा उठाकर अपने निजी लाभ के लिए न्यायालय जाने या अन्य कार्य के लिए शिक्षको को बरगला रहे हैं। हमारी अपील है कि इनके झांसे में ना आए और न्यायालय जाने की जल्दबाजी न करें।