पुलिस विभाग द्वारा विशेष चेकिंग अभियान के तहत एक दिन में 345 प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए 139500/- रुपए का सामान शुल्क वसूल किया गया

पुलिस विभाग द्वारा विशेष चेकिंग अभियान के तहत एक दिन में 345 प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए 139500/- रुपए का सामान शुल्क वसूल किया गया

March 13, 2025 0 By Ajeet Yadav
लोकेशन बलरामपुर
रिपोर्टर दयाशंकर यादव
जिला बलरापमुर-रामानुजगंज अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय वैभव बैंकर के मार्गदर्षन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विष्व दीपक त्रिपाठी के निर्देषन में जिला बलरामपुर रामानुजगंज अंर्तगत विगत वर्ष 2024 के सड़क दुर्घटना के आंकडों के देखते हुए इस वर्ष 2025 में सड़क दुर्घटना का कम करने कार्यवाही तेज कर दी है।
जिसमें बलरामपुर पुलिस द्वारा *विशेष चेकिंग अभियान* के तहत चलानी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जिसका सीधा असर 11 मार्च 2025 की कार्यवाही से पता चलता है जिसमें पुलिस विभाग द्वारा *345 प्रकरणों पर कार्यवाही करते हुए कल 1,39,500/- रु* एक लाख ऊँचलीस हज़ार पाँच सौ रुपये का समन शुल्क वसूल किया गया है।
चालानी कार्यवाही में मुख्य रूप से शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों पर 07प्रकरण में कार्यवाही की गई है । बिना हेलमेट वाहन चलाने कल 107 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए 53500 का सामान शुल्क वसूल किया गया है, बीना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों पर 64 प्रकरण में कार्यवाही करते हुए 32000 रुपए का सामान शुल्क वसूल किया गया है, तथा यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्यवाही करते हुए 14 प्रकरण में 4500 रुपए का सामान शुल्क वसूल किया गया है, इसके अलावा अन्य प्रकरणों में कल 153 प्रकरण में कार्यवाही करते हुए 42500 का सामान शुल्क वसूल किया गया है। इस प्रकार कुल 345 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए 1,39,500/- रुपए का सामान शुल्क वसूल किया गया है।

इसके अलावा यातायात नियामों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के साथ साथ *केन्द्रीय मोटर यान अधिनियम 1988 कि धारा 19 एवं केन्द्रीय मोटर यान नियम 1989 के नियम 21 में उल्लेखित प्रावधानों* का पालन करते हुये वाहन चालकों का लाईसेंस निलंबन भी कराया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त आम जनों से अपील किया गया है कि वे यातायात नियमों का पालन करे। अपने एवं अपनों की जान को सुरक्षित रखते हुये वाहन चलायें, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, नबालिकों को वाहन न चलाने दें, तथा सड़क दुर्घटना होने पर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचायें एवं ‘‘गुड सेमेरिटन’’ अच्छे नागरिक बनें। कार्यवाही में बलरामपुर पुलिस के समस्त थाना / चौकी के प्रभारी द्वारा किया गया ।