शादी का झांसा देकर युवती का दैहिक शोषण करने वाला आरोपी पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार।  आरोपी तकरीबन 01 वर्ष से चल रहा था फरार। थाना बलरामपुर क्षेत्र का है पूरा मामला।

शादी का झांसा देकर युवती का दैहिक शोषण करने वाला आरोपी पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार। आरोपी तकरीबन 01 वर्ष से चल रहा था फरार। थाना बलरामपुर क्षेत्र का है पूरा मामला।

March 13, 2025 0 By Ajeet Yadav
लोकेशन बलरामपुर
रिपोर्टर दयाशंकर यादव
अगली खबर बलरामपुर से है थाना बलरामपुर क्षेत्रान्तर्गत निवासरत प्रर्थिया दिनांक 5 october 2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी आनंद विश्वकर्मा पिता उदय विश्वकर्मा निवासी ग्राम धनोरा थाना बलरामपुर के द्वारा वर्ष 2018 से लेकर 2023 तक उसके साथ शादी का प्रलोभन देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया है तथा बाद में शादी करने से इनकार कर दिया और अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया किया है।

*पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना बलरामपुर में अपराध क्रमांक 128/2023 धारा 376(2/ढ), 294, 323, 506 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना पर पीड़िता को अनुसूचित जनजाति की सदस्य होना पाये जाने पर पृथक से अनुसूचित जाति /जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(2/V) जोड़ी गयी। अपराध पंजीबद्ध होने के पश्चात आरोपी फरार हो गया था जिसकी लगातार पतासाजी के बाद भी कोई पता नही चलने व प्रकरण की विवेचना पूर्ण हो जाने पर आरोपी आनंद विश्वकर्मा के विरुद्ध फरारी में अभियोग पत्र तैयार कर माननीय विशेष न्यायालय रामानुजगंज में प्रस्तुत किया गया था।*

*माननीय न्यायालय द्वारा फरार आरोपी के विरुद्ध स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। आरोपी आनंद विश्वकर्मा का थाना बलरामपुर पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर के द्वारा आरोपी गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी बलरामपुर को विशेष टीम तैयार कर आरोपी के संभावित ठिकाने पर भेजकर गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया गया था जिसके परिपालन में श्री विश्वदीपक त्रिपाठी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के मार्गदर्शन एवं श्री याकुब मेमन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बलरामपुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बलरामपुर द्वारा सहायक उप निरीक्षक संजय राम थाना बलरामपुर के नेतृत्व में 303 सदस्यीय विशेष टीम तैयार कर आरोपी के संभावित ठिकाने पुणे महाराष्ट्र रवाना किया गया।*

*पुलिस टीम द्वारा पुणे में लगभग 05 दिन गोपनीय रूप से रुककर फरार आरोपी के ठिकाने का तलाश कर रही थी जो साइबर सेल से प्राप्त तकनीकी जानकारी की मदद से आरोपी आनंद विश्वकर्मा पिता उदय विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष को पुणे महाराष्ट्र स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी वेस्टिन से गिरफ्तार कर थाना बलरामपुर लाया गया जिसे आज दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल की जा रही है।*

*सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना बलरामपुर से निरीक्षक भापेन्द्र साहू थाना प्रभारी बलरामपुर, सउनि संजय राम, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र तिवारी, आरक्षक सचिन्द्र सिंह एवं सायबर सेल बलरामपुर से निरीक्षक देवेंद्र ठाकुर प्राभारी सायबर सेल, प्रधान आरक्षक नागेन्द्र पांडे, आरक्षक मंगल सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।*