पेड़ पर लटकती मिली युवक और युवती के लाश

पेड़ पर लटकती मिली युवक और युवती के लाश

March 5, 2025 0 By Ajeet Yadav
गरियाबंद में राजिम से लगे कुम्ही गांव में युवक -युवती की लाश बरगद पेड़ पर फांसी के फंदे पट लटकी मिली है, जिससे से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है, मौके पर राजिम पुलिस पहुंच कर जांच शुरू कर दी है, लाश की शिनाख्त युवती टोकेश्वरी साहू फिंगेश्वर खुटेरी और युवक टिकेश्वर साहू कुम्ही के रूप में हुई है मृतक लड़का लड़की के मामा का बेटा है, पुलिस ने सुसाइट नोट बरामद किया है वही परिजनों ने बताया कि लकड़ी परिवार में शादी में शामिल होने 3 तीन पहले निकली थी फिलहाल राजिम पुलिस जांच में जुटी हुई है।