मोटर साइकल चोरी करने वाला चोर चढ़ा चलगली पुलिस के हत्थे , आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
March 4, 2025रोहित यादव ( बलरामपुर ) :- घटना का विवरण इस प्रकार है कि आवेदक थाना चलगली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनाक 03/03/2025 को अपना मोटर साइकल घर के बाहर खड़ा करके सो गया था सुबह उठा तो इसकी मोटर साइकल नहीं थी आसपास पता तलाश किया कोई पता नहीं चलने पर थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना में अपराध क्रमांक 16/25 धारा 303(2)BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान ग्रामवासीओ से पता चला कि ग्राम सारदापुर का एक व्यक्ति अज्ञात मोटर साइकल को लेकर घूम रहा है कि सूचना पर तस्दीक़ हेतु टीम रवाना होकर संदेही से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया जिससे गिरफ़्तारी की सूचना परिजनों को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।