विधायक लता उसेंडी ने नहरपारा स्थित जलाशय के सौंदर्यीकरण के लिए किया भूमिपूजन

विधायक लता उसेंडी ने नहरपारा स्थित जलाशय के सौंदर्यीकरण के लिए किया भूमिपूजन

January 21, 2025 0 By Ajeet Yadav

सत्यानंद यादव कोंडागांव


विधायक लता उसेंडी ने अधोसंरचना मद द्वारा स्वीकृत नगरपालिका अंतर्गत आने वाले नहरपारा स्थित जलाशय के सौंदर्यीकरण के लिए भूमिपूजन किया यह जलाशय कई वर्षों से खराब पड़ा था इस सौंदर्यीकरण से शहर के लोगों में हर्ष का माहौल बना हुआ है साथ ही मंडी स्थिति रोड को सीसी रोड बनाने के लिए 49-49 लाख के भूमिपूजन किया गया है इस दौरान भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा,नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी,ग्राम के समस्त गायता पुजारी मांझी एवं समस्त कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।