
संस्कारधानी हुई शर्मसार, युवक नहीं अब लड़कियां भी करने लगी हैं दबंगई…. गैंग ने बीच रास्ते में एक युवती को खूब पीटा और लोग वीडियो बनाते रहे
January 19, 2025अजीत यादव
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में युवकों के गैंग की दबंगई कोई नई बात नहीं है, लेकिन पिछले कुछ समय से दो लड़कियों के गैंग ने संस्कारधानी को शर्मसार करने का काम किया है। इसी कड़ी में शहर के प्रमुख व्यावसायिक स्थल टेलीफोन एक्सचेंज के करीब लड़कियों के गैंग ने कपड़ा दुकान में काम करने वाली एक लड़की की बीच रास्ते में जमकर पिटाई की। इस घटना को लोग अपने मोबाइल केकैमरे में कैद करने में लग रहे। घटना की जानकारी होने के बाद भी पुलिस मौके पर समय पर नहीं पहुंची। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच का दावा कर रही है।
बिलासपुर टेलीफोन एक्सचेंज रोड पर दबंगई का एक नया मामला सामने आया है। इस बार दबंगी दिखाने वाली युवतियां हैं। शुक्रवार शाम को एक कपड़े की दुकान में काम करने वाली युवती के साथ कुछ युवतियों ने जमकर मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चार युवतियां आपस में बातचीत कर रही हैं। तभी उनमें से एक युवती दुकान में काम करने वाली युवती को तमाचा मारती है और उसे जमीन पर पटक कर लातों से मारना शुरू कर देती है। पास में खड़ी अन्य युवतियां उसे रोकने की कोशिश करती हैं लेकिन वह नहीं मानतीं।
इस घटना से एक बार फिर शहर में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। यह मामला एक बार फिर इस बात की ओर इशारा करता है कि दबंगई अब सिर्फ पुरुषों तक ही सीमित नहीं रह गई है, बल्कि युवतियां भी इस तरह के कृत्यों में शामिल हो रही हैं।