ग्राम पंचायत कुदरी से लगातार दूसरी बार सरपंच बने बबली आर.के.यादव

ग्राम पंचायत कुदरी से लगातार दूसरी बार सरपंच बने बबली आर.के.यादव

February 28, 2025 0 By Ajeet Yadav
राजकुमारी डॉ सुनील यादव
विशेष संवाददाता

चांपा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत कुदरी से श्रीमती बबली आर.के.यादव सरपंच निर्वाचित हुई। जनपद पंचायत बलौदा के ग्राम पंचायत कुदरी में सरपंच पद हेतु जनरल वर्ग महिला सीट के लिए आरक्षित हुआ था। जहां चुनाव में दो प्रत्याशी ने अपना किस्मत आजमाया था। ग्राम कुदरी-घुठिया की जनता ने श्रीमती बबली आर.के.यादव पर पुनः दोबारा भरोसा जताया। 23 फरवरी की चुनाव में श्रीमती बबली आर.के.यादव ने कुल 556 वोट पाकर 195 वोट से विजय हासिल की। श्रीमती बबली आर.के.यादव विजय आभार रैली के साथ कुदरी, घुठिया,बरायन पारा के हर घर पर फूल माला से स्वागत किया गया। महिलाएं आरती सजाकर जीत खुशियां जाहिर की। श्रीमती बबली आर.के.यादव ने चुनाव में सहयोग व आशीर्वाद के लिए जनता का आभार व्यक्त किया है।