प्राचार्य प्रमोशन ब्रेकिंंग: PSC ने शिक्षा सचिव को पत्र भेजकर जानकारी की तलब, डीपीसी के पहले विभाग को उपलब्ध कराने होंगी ये

प्राचार्य प्रमोशन ब्रेकिंंग: PSC ने शिक्षा सचिव को पत्र भेजकर जानकारी की तलब, डीपीसी के पहले विभाग को उपलब्ध कराने होंगी ये

February 25, 2025 0 By Ajeet Yadav
रायपुर । प्राचार्य पद पर पदोन्नति के लिए डीपीसी से पहले छत्तीसगढ़ लोक आयोग ने स्कूल शिक्षा विभाग से जरूरी जानकारी तलब की है। दरअसल छत्तीसगढ़ में व्याख्याता, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला से प्राचार्य उच्च माध्यमिक शाला के पद पदोन्नति होनी है। पदोन्नति को लेकर शिक्षा विभाग ने पीएससी को प्रस्ताव भेजा था।

लेकिन, पीएससी ने अपने परीक्षण में पाया कि शिक्षकों के आपराधिक, अभियोजन प्रकरण के अलावे हाईकोर्ट में लंबित प्रकरणों की जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी है। लिहाजा पीएससी ने स्कूल शिक्षा सचिव को पत्र लिखकर शिक्षकों के कोर्ट प्रकरण व आपराधिक व अभियोजन प्रकरण की जानकारी मांगी है। ताकि डीपीसी के सामने सभी तथ्यों को रखा जा सके।

आपको बता दें कि लगभग 3000 पदों पर प्राचार्य प्रमोशन होना है। पिछले करीब 10 सालों से प्राचार्यों का प्रमोशन नहीं हुआ है। ऐसे में इस पदोन्नति का काफी इंतजार हो रहा है। माना जा रहा है कि दस्तावेज उपलब्ध कराने के बाद तुरंत ही डीपीसी की बैठक पीएससी करायेगा।