
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज: मुख्यमंत्री देंगे सवालों का जवाब, भ्रष्टाचार व शिक्षा विभाग की अव्यवस्था पर घिरेगी सरकार, अनुपूरक पर होगी चर्चा
February 25, 2025
छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज दूसरा दिन है। विधानसभा सत्र के दूसरे दिन आज विपक्ष कड़े तेवर दिखा सकता है। बजट सत्र की तैयारी को लेकर विधायक दल की बैठक में कांग्रेस ने आक्रामक रणनीति बनायी है। जिसके तहत हर दिन एक मुद्दे पर स्थगन लाया जायेगा। आज प्रश्नकाल से ही विपक्ष से तेवर देखने को मिल सकते हैं।
आज प्रश्नकाल में मुख्यमंत्री, वन मंत्री सवालों का जवाब देंगे। आज सदन में स्कूलों शिक्षकों की शराबखोरी, छात्राओं के गर्भवती होने, भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों पर सदन गरमा सकता है। आज सदन में पंचायत राज संशोधन विधेयक रखा जायेगा। वहीं ध्यानाकर्षण में लोफंदी गांव में जहरीली पदार्थ के सेवन से लोगों की मौत का मुद्दा उठायेंगे। वहीं धरमलाल कौशिक अरपा के प्रदूषण को लेकर सवाल पूछेंगे।
वहीं तृतीय अनुपूरक अनुमान के अनुदान मांगों पर चर्चा की जायेगी। कल ही वित्त मंत्री ने 19 हजार 7 सौ 62 करोड़ का तृतीय अनपूरक बजट सदन में पेश किया था।
आज प्रश्नकाल में मुख्यमंत्री, वन मंत्री सवालों का जवाब देंगे। आज सदन में स्कूलों शिक्षकों की शराबखोरी, छात्राओं के गर्भवती होने, भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों पर सदन गरमा सकता है। आज सदन में पंचायत राज संशोधन विधेयक रखा जायेगा। वहीं ध्यानाकर्षण में लोफंदी गांव में जहरीली पदार्थ के सेवन से लोगों की मौत का मुद्दा उठायेंगे। वहीं धरमलाल कौशिक अरपा के प्रदूषण को लेकर सवाल पूछेंगे।
वहीं तृतीय अनुपूरक अनुमान के अनुदान मांगों पर चर्चा की जायेगी। कल ही वित्त मंत्री ने 19 हजार 7 सौ 62 करोड़ का तृतीय अनपूरक बजट सदन में पेश किया था।