मुख्यमंत्री के समधी ने दर्ज की जीत, पंचायत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को दी मात, क्या कांग्रेस जिलाध्यक्ष देंगे इस्तीफा ?

मुख्यमंत्री के समधी ने दर्ज की जीत, पंचायत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को दी मात, क्या कांग्रेस जिलाध्यक्ष देंगे इस्तीफा ?

February 18, 2025 0 By Ajeet Yadav
धमतरी 18 फरवरी 2024। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 17 फरवरी को पहले चरण के मतदान का परिणाम आ गया है। धमतरी और मगरलोड जनपद का चुनाव संपन्न हो गया है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 से इस बार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का समधी टीकाराम कंवर भी चुनाव मैदान में उतरे थे, जिन्होंने कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी उत्तम मरकाम को मात देकर भारी मतों से जीत हासिल की है।

टीकाराम कंवर भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी थे। बता दे कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 में भाजपा समर्थित टीकाराम कंवर के प्रत्याशी होने से यह सीट काफी हाई प्रोफाइल बन गया था, क्योंकि चुनाव मैदान में मुख्यमंत्री के समधी थे। इसलिए भाजपाइयों ने भी इस सीट पर जीत को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।

गौरतलब है कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 को लेकर धमतरी कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने दावा किया था कि अगर इस सीट से मुख्यमंत्री का समधी चुनाव जीतता है तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा। जिसको लेकर भाजपाई अब कांग्रेस जिला अध्यक्ष के उस बयान पर तंज कस रहे हैं।