
घर – घर जाकर जनसंपर्क कर रहे सरोज यादव : जनपद पंचायत सदस्य बी.डी.सी.की प्रत्याशी को मिल रहा भरपूर जन समर्थन, मतदाता बोले : “इस बार चुनाव में झोपड़ी छाप पर ही लगेगी मुहर
February 16, 2025
जशपुर जिले की जनपद पंचायत कांसाबेल के क्षेत्र क्रमांक 13 दोकड़ा पतरापाली से में इस सरोज यादव को झोपड़ी छाप मे पक्ष में माहौल देखने को मिल रहा है । जैसे – जैसे चुनाव आगे बढ़ते जा रहा है वैसे – वैसे सरोज यादव को लेकर क्षेत्र में माहौल बनते दिखाई दे रहा है । जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 कांसाबेल दोकड़ा में इस बार 3 प्रत्याशी मैदान में हैं लेकिन इन 03 प्रत्याशियों में मतदाताओं के बीच सबसे अधिक चर्चा युवा नेता सबसे सरल और सबके हितो मे हमेशा ख्याल रखकर काम करने वाले सरोज यादव का हैं । मतदाताओं का कहना है कि इस बार शिक्षित और मिलनसार युवा प्रत्याशी के ऊपर ही भरोसा दिखाना है क्योंकि अब तक जिन प्रत्याशियों को मौका दिया गया उनमें कोई भी प्रत्याशी उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाया । ऐसे में मतदाता इस बार सरोज यादव को जनपद पंचायत सदस्य बी.डी.सी। बनाने के पक्ष में हैं । ग्राम पंचायत दोकड़ा के रहने वाले सरोज यादव का कहना है कि क्षेत्र के विकास की प्राथमिकता के साथ उनकी इक्षा है कि समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्रवासियों को मिले और महिलाओं को आगे लाने के भरपूर प्रयास वो कर पाएं ।
03 प्रत्याशी मैदान में
जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 कांसाबेल दोकड़ा में इस बार कुल 03 प्रत्याशी मैदान में हैं । फिलहाल अब तक जनता की जुबान में सिर्फ सरोज यादव का ही नाम है । ऐसे में माना जा रहा है सरोज यादव इस बार चुनावी मैदान में सफल हो जायेगा अभी से लोगों के बीच ऐसा मौहौल देखने को मिल रहा है
03 प्रत्याशी मैदान में
जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 कांसाबेल दोकड़ा में इस बार कुल 03 प्रत्याशी मैदान में हैं । फिलहाल अब तक जनता की जुबान में सिर्फ सरोज यादव का ही नाम है । ऐसे में माना जा रहा है सरोज यादव इस बार चुनावी मैदान में सफल हो जायेगा अभी से लोगों के बीच ऐसा मौहौल देखने को मिल रहा है