लोकतंत्र के महापर्व पर खुल कर मतदान करने किया अपील,भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी ईश्वरी किशन के पक्ष में विधायक रायमुनी भगत ने किया धुंआधार प्रचार

लोकतंत्र के महापर्व पर खुल कर मतदान करने किया अपील,भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी ईश्वरी किशन के पक्ष में विधायक रायमुनी भगत ने किया धुंआधार प्रचार

February 13, 2025 0 By Ajeet Yadav
(चंद्रभान यादव संवाददाता)
जशपुर। विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी ईश्वरी किशन के पक्ष में धुंआधार प्रचार कर मतदान करने का अपील किया है,इस दौरान लोकतंत्र के महापर्व को अत्यंत ही धूमधाम से मनाते हुए सभी से खुलकर मतदान करने अपील भी किया। भारतीय जनता पार्टी में ईश्वरी किशन को जशपुर डीडीसी क्षेत्र क्रमांक 05 में अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है,जिन्हें चुनाव में चुनाव आयोग के तरफ से उगता सूरज छाप प्राप्त हुआ है। भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी ईश्वरी किशन के पक्ष में माहौल बनाने अब खुद जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत मैदान में उतरी है,विधायक ने डीडीसी प्रत्यशी ईश्वरी किशन के पक्ष में बड़ाबनई,जुरतेला,पिलखी,टाँगरटोली, कलिंग,पोड़ी,लोदाम,पुत्रीचौरा सहित 13 गांव में धुंआधार प्रचार किया और प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का अपील किया।इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सभी ग्रामीण अपने अपने मतों का उपयोग आवश्यक करें,लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर खुलकर सभी मतदान के अधिकार का स्वतंत्र रूप से प्रयोग करते हुवे योग्य प्रत्याशी को वोट दें। इस दौरान विधायक श्रीमती रायमुनी भगत के साथ साथ कृपाशंकर भगत संजय गुप्ता राजू गुप्ता एवम ग्रामीण उपस्थित रहे।