
लोगों ने उत्साह से चुनाव महापर्व में अपने मताधिकार का उपयोग किया जशपुर के 5 नगरीय निकाय क्षेत्रों में कुल 71.40 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण मतदान संपन्न
February 13, 2025
चंद्रभान यादव
9406489400
जशपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन और उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्वास राव मस्के दिशा निर्देश में नगरीय निकाय आम निर्वाचन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। लोगों ने उत्साह के साथ अपने घरों से निकलकर मतदान किया और मतदान के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाई।
निर्वाचन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार
जिले में मतदान का कुल प्रतिशत- 71.40 प्रतिशत रहा है। निकायवार देखें तो
जशपुरनगर – 59.03 प्रतिशत कुनकुरी 76.50 प्रतिशत बगीचा – 78.81 प्रतिशत पत्थलगांव – 74.04 प्रतिशत कोतबा – 89.32 प्रतिशत रहा है। इनमें पुरुष मतदाता का प्रतिशत 72 प्रतिशत और महिला मतदाता का प्रतिशत 70.83 प्रतिशत रहा।
निर्वाचन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार
जिले में मतदान का कुल प्रतिशत- 71.40 प्रतिशत रहा है। निकायवार देखें तो
जशपुरनगर – 59.03 प्रतिशत कुनकुरी 76.50 प्रतिशत बगीचा – 78.81 प्रतिशत पत्थलगांव – 74.04 प्रतिशत कोतबा – 89.32 प्रतिशत रहा है। इनमें पुरुष मतदाता का प्रतिशत 72 प्रतिशत और महिला मतदाता का प्रतिशत 70.83 प्रतिशत रहा।