
Big Breaking: शराब घोटाला मामले में पूर्व महापौर एजाज ढेबर को नोटिस, चुनाव के बाद होगी पूछताछ
February 10, 2025छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ब्यूरो
रायपुर। छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले मामले में जांच कर रही आर्थिक अपराध और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ईओडब्ल्यू-एसीबी) ने पूर्व महापौर एजाज ढेबर और उनके कुछ करीबी रिश्तेदारों को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर जारी किया गया है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने नगरीय निकाय चुनाव का हवाला देते हुए पूछताछ से छूट की मांग की है। यदि पूछताछ शुरू होती है, तो एजाज ढेबर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गौरतलब है कि उनके बड़े भाई और शराब घोटाले के किंगपिन अनवर ढेबर पहले ही इस मामले में जेल में बंद हैं। इसी बीच, पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को भी ईडी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ईडी द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई
जनवरी 2024 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले की जांच के लिए राज्य की जांच एजेंसी ईओडब्ल्यू-एसीबी में एफआईआर दर्ज कराई थी। ईडी के आवेदन में कहा गया था कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन (सीएसएमसीएल) के तत्कालीन एमडी एपी त्रिपाठी, और कारोबारी अनवर ढेबर के अवैध सिंडिकेट के जरिए 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला अंजाम दिया गया था। इस घोटाले के दौरान डुप्लीकेट होलोग्राम की निकासी भी की गई थी, जिसे ईओडब्ल्यू-एसीबी ने उजागर किया। अनवर ढेबर की ज़मीन को खोदकर बड़ी मात्रा में डुप्लीकेट होलोग्राम निकाले गए थे।
2,161 करोड़ का घोटाला
: ईडी की चार्जशीट में यह खुलासा किया गया था कि किस तरह एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर के आपराधिक सिंडिकेट के जरिए आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया। चार्जशीट में बताया गया कि 2017 में आबकारी नीति में संशोधन किया गया और सीएसएमसीएल के माध्यम से शराब बेचने का प्रावधान किया गया। 2019 के बाद, अनवर ढेबर ने अरुणपति त्रिपाठी को सीएसएमसीएल का एमडी नियुक्त कर अधिकारियों, कारोबारियों और राजनीतिक रसूख वाले लोगों के सिंडिकेट के जरिए भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया, जिसके परिणामस्वरूप 2,161 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ।
यह घोटाला छत्तीसगढ़ में सबसे बड़े भ्रष्टाचार मामलों में से एक बन गया है और अब इस मामले में ढेबर परिवार से एजाज ढेबर और उनके करीबी रिश्तेदारों को जांच के लिए तलब किया गया है।