डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र में 146शासकीय कर्मचारी, वाहन चालक, सुरक्षा बलों द्वारा ’’निर्वाचक कर्तव्य मतपत्र’’ के माध्यम से डाले डाक मतपत्र   इसके अलावा 7 एवं 8 फरवरी को और किया जाएगा मतदान

डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र में 146शासकीय कर्मचारी, वाहन चालक, सुरक्षा बलों द्वारा ’’निर्वाचक कर्तव्य मतपत्र’’ के माध्यम से डाले डाक मतपत्र इसके अलावा 7 एवं 8 फरवरी को और किया जाएगा मतदान

February 7, 2025 0 By Ajeet Yadav
रूपेंद्र वासुदेवा ब्यूरो
मो.9755116815

दंतेवाड़ा। 06 फरवरी 2025। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर पालिका स्थानीय निर्वाचन 2025 के परिपेक्ष्य में दंतेवाड़ा जिले के अंतर्गत नगरीय निकाय में कार्यरत ऐसे शासकीय कर्मचारी, सुरक्षा बल के जवान, वाहन चालक जो उक्त नगरीय निकाय के मतदाता है एवं मतदान दिवस के दिन निर्वाचन ड्यूटी में तैनात होने के कारण अपने मत से वंचित हो जाएंगे ऐसे मतदाताओं के लिए निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र का प्रावधान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया है।आज संयुक्त जिला कार्यालय के भूतल स्थित कक्ष क्रमांक जी-05 में निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के माध्यम से 146शासकीय कर्मचारी, वाहन चालक, सुरक्षा बलों द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया’’। इसके साथ ही नगरी य निकायों में कार्यरत अन्य शासकीय कर्मचारी , सुरक्षा बलों , एवं वाहन चालकों द्वारा भी 07 एवं 08 फरवरी 2025 को प्रातः समय 8 बजे से शाम 5 बजे तक उक्त निर्धारित स्थल मैं अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते है।
इस दौरान कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने भी डाक मतपत्र प्रक्रिया का अवलोकन किया । इस अवसर पर निर्वाचन दायित्व से जुड़े अन्य अधिकारी तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।