
जनपद बगीचा क्षेत्र क्र. 02 के सर्वांगीण विकास का प्रण लेकर चुनावी मैदान में श्रीमती “गीता रवि
February 7, 2025
(प्रभा यादव बगीचा)
(छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस संवाददाता)
बगीचा। पाठक्षेत्र में चुनावी दंगल अपने चरम पर है !ज्ञातव्य हो कि जनपद सदस्य प्रत्याशियों को कल चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है जिसके बाद से ही प्रत्याशियों ने अपने विजयश्री का ताल ठोकना शुरू कर दिया है! अबकी बार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में पाठक्षेत्र के कई पुराने धुरंधर राजनितिज्ञों के साथ ही कई नये चेहरों ने भी अपनी मंशा जनता जनार्दन के बीच रखी है, इन्हीं में से एक हैं ग्राम पंचायत रौनी के नामचीन श्री शंकर मिस्त्री जी की पुत्रवधू श्रीमती गीता रवि !श्रीमती गीता रवि जिन्होंने जनता जनार्दन की मांग पर जनपद पंचायत बगीचा के क्षेत्र क्रमांक 02 से जनपद सदस्य प्रत्याशी के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था और अब उन्हें निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव चिह्न की प्राप्ति हो चुकी है !मृदुभाषिणी, सहज, सरल, मिलनसार व्यक्तित्व की स्वामिनी श्रीमती गीता रवि को “बरगद वृक्ष” का छाप मिला है जो प्रत्याशी सूची पर दुसरे नंबर पर इंगित है !श्रीमती गीता रवि सुलझीं हुईं शिक्षित प्रत्याशी हैं जिनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि की छवि भी आम जनमानस के बीच काफ़ी लोकप्रिय है जिससे उन्हें क्षेत्रिय मतदाताओं का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है !जनपद पंचायत बगीचा के क्षेत्र क्रमांक 02 में ग्राम पंचायत रौनी, छिछली र, सरधापाठ, कुरकुरीया एवं भड़ीया सम्मिलित हैं ! श्रीमती गीता रवि के कथनानुसार रौनी पाठक्षेत्र उनका ससुराल है और ससुराल वालों की सेवा एवं विकास ही उनका प्रथम लक्ष्य एवं दायित्व है, उन्होंने क्षेत्रीय मतदाताओं से अपील की है की आप अपना आशीर्वाद रुपी मत (व्होट) अपनी बहू को दें ताकि आपकी बहू आपके विश्वास और भरोसे के साथ मजबूती से दृढ़संकल्पित होकर क्षेत्र का विकास कर सकें !
(छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस संवाददाता)
बगीचा। पाठक्षेत्र में चुनावी दंगल अपने चरम पर है !ज्ञातव्य हो कि जनपद सदस्य प्रत्याशियों को कल चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है जिसके बाद से ही प्रत्याशियों ने अपने विजयश्री का ताल ठोकना शुरू कर दिया है! अबकी बार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में पाठक्षेत्र के कई पुराने धुरंधर राजनितिज्ञों के साथ ही कई नये चेहरों ने भी अपनी मंशा जनता जनार्दन के बीच रखी है, इन्हीं में से एक हैं ग्राम पंचायत रौनी के नामचीन श्री शंकर मिस्त्री जी की पुत्रवधू श्रीमती गीता रवि !श्रीमती गीता रवि जिन्होंने जनता जनार्दन की मांग पर जनपद पंचायत बगीचा के क्षेत्र क्रमांक 02 से जनपद सदस्य प्रत्याशी के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था और अब उन्हें निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव चिह्न की प्राप्ति हो चुकी है !मृदुभाषिणी, सहज, सरल, मिलनसार व्यक्तित्व की स्वामिनी श्रीमती गीता रवि को “बरगद वृक्ष” का छाप मिला है जो प्रत्याशी सूची पर दुसरे नंबर पर इंगित है !श्रीमती गीता रवि सुलझीं हुईं शिक्षित प्रत्याशी हैं जिनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि की छवि भी आम जनमानस के बीच काफ़ी लोकप्रिय है जिससे उन्हें क्षेत्रिय मतदाताओं का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है !जनपद पंचायत बगीचा के क्षेत्र क्रमांक 02 में ग्राम पंचायत रौनी, छिछली र, सरधापाठ, कुरकुरीया एवं भड़ीया सम्मिलित हैं ! श्रीमती गीता रवि के कथनानुसार रौनी पाठक्षेत्र उनका ससुराल है और ससुराल वालों की सेवा एवं विकास ही उनका प्रथम लक्ष्य एवं दायित्व है, उन्होंने क्षेत्रीय मतदाताओं से अपील की है की आप अपना आशीर्वाद रुपी मत (व्होट) अपनी बहू को दें ताकि आपकी बहू आपके विश्वास और भरोसे के साथ मजबूती से दृढ़संकल्पित होकर क्षेत्र का विकास कर सकें !