
केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू आज महासमुंद नगर पालिका के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ विमल चोपड़ा एवं सभी पार्षद प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए महासमुंद के इमलीभाठा चौक में जनसभा को संबोधित किये
February 6, 2025इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि डॉ विमल चोपड़ा जी एक सजग और सक्रिय नेता है जो एक विधायक के रूप में आपके सेवा कर चुके हैं। अब नगर पालिका अध्यक्ष के प्रत्याशी के रूप में आपके सेवा करने के लिए तैयार है । मैं आप लोगों से विमल चोपड़ा जी के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। साथ ही श्री साहू ने कहा कि महासमुंद में नगरपालिका के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होंगे तो इन वायदे को पुरा करेंगे।
हम रुके हुए पीएम आवास-शहरी परियोजनाओं को, और वर्तमान में स्वीकृत हुए 3 लाख PMAY-U घरों को तेजी से पूरा करेंगे। इसके साथ ही, जो बिजली बिल और समेकित कर पटाते है, उन्हें आवास बनाने की पात्रता दी जाएगी।
नगर निकाय के व्यावसायिक केंद्रों में बिजली, सड़क, शौचालय, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करेंगे।
हम स्ट्रीट वेंडर्स के सहयोग के लिए पीएम स्वनिधि के माध्यम से ₹30,000 की वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे। इसके साथ ही, हम स्मार्ट वेंडिंग ज़ोन, फूड स्ट्रीट्स की स्थापना करेंगे और एक समुचित नीति बनाएंगे, जिससे सड़क व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।
हम स्वयं-सहायता समूहों (SHGs) के लिए हर नगर निगम में बर्तन बैंक की स्थापना करेंगे। इसके साथ ही महतारी वंदन योजना के SHG लाभार्थियों को ₹2.5 लाख तक का ऋण और मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान करेंगे, ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बने।
हम स्वच्छ और स्वस्थ छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए हर घर में कचरा बाल्टी 10 मुहैया कराएंगे, रात्रिकालीन सफाई सुनिश्चित करेंगे और स्मार्ट वेस्ट मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से कचरा संग्रहण मार्गों की ट्रैकिंग करेंगे।
हम हर घर तक स्वच्छ पानी पहुंचाने के लिए नल से जल की व्यवस्था को बेहतर करेंगे, नए जल टैंक बनाएंगे और पुराने कुओं का संरक्षण और पुनरुद्धार करेंगे।
इस अवसर पर महासमुंद के विधायक श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, पुर्व सांसद चुन्नीलाल साहू,पुर्व विधायक पुनम चन्द्राकर, जिला अध्यक्ष येतराम साहू, मोती साहू, दुलेकिशन साहू सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।