
केंद्रीय गृहमंत्री शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नव नियुक्त DGP अरुण देव गौतम ने डिप्टी सीएम शर्मा से की मुलाकात
February 6, 2025रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. उनके आगमन की तैयारियों को लेकर छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त DGP अरुण देव गौतम ने गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान पूर्व DGP अशोक जुनेजा भी मौजूद रहे.
गृहमंत्री विजय शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बताया कि आज वे छत्तीसगढ़ में धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री शाह नक्सल गतिविधियों को लेकर केवल आज ही नहीं, बल्कि रेगुलर बातचीत करते हैं.
वहीं नवनियुक्त DGP और पूर्व DGP से मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा कि पूर्व DGP अशोक जुनेजा ने मेहनत कर के काम किया है. इसके लिए उन्हें बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अब नए डीजीपी से हमको उम्मीद है. 2026 मार्च तक नक्सलवाद समाप्त होगा. इसमें कोई संदेह नहीं है।