
सुशासन में प्रभारी प्राचार्य प्रतापपुर का शिकायत, अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई मामला दबाने की कोशिश* *सुशासन में प्रभारी प्राचार्य प्रतापपुर का शिकायत, अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई मामला दबाने की कोशिश*
May 16, 2025मुंगेली 16 मई 2025 // मुंगेली शासकीय हाई स्कूल प्रतापपुर के प्रभारी प्राचार्य मेघनाथ कोसरिया का सुशासन में गंभीर शिकायत हुआ है। जिसमें 2024 -25 में बच्चों से अधिक फीस लेने, बच्चों से दुर्व्यवहार करने, साला संचालन में मनमर्जी साला प्रबंध समिति के अध्यक्ष सदस्यों एवं ग्राम वासियों की अनदेखी करना आदि शामिल है शिकायतकर्ता पालक एवं पूर्व उपसरपंच छत्रपाल साहू है जिन्होंने उपरोक्त बिंदुओं पर शिकायत दर्ज कराया था जिसकी जांच के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सहायक विकास में शिक्षा अधिकारी प्रदीप दिवाकर उपस्थित हुए थे और जांच कर्ता सहित उपस्थित लोगों से शिकायत सही पाए जाने की पंचनामा बनाकर जांच प्रतिवेदन ले गया था लेकिन आज तक उस पर कार्रवाई नहीं किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संबंधित प्रचार्य को नोटिस देकर मामला को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है ।अब शिकायत कर्ता और साला प्रबंध समिति के सदस्य सीधे मुख्यमंत्री को मुंगेली आने के इंतजार कर रहे हैं शिकायत की कॉपी कलेक्टर महोदय के संज्ञान में लाया जा चुका है। शिकायत कर्ता एवं ग्राम वासियों का कहना है कि प्रभारी प्राचार्य का स्कूल आने-जाने का कोई समय नहीं है न हीं अपने विषय को पढ़ाते हैं पूछने पर मैं प्रचार्य हूं मेरा बहुत काम रहता है ऐसा बोल दिया जाता है। जिसकी शिकायत पालको से बच्चों ने किया है शासन द्वारा निर्धारित फीस लगभग 600 है और बच्चों से प्राचार्य द्वारा ₹900 प्रति छात्र लिया गया है जिसका पावती भी नहीं दिया है जिसकी जानकारी शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष को भी नहीं है । हाई स्कूल खोलने की घोषणा मनानीय पुन्नू लाल मोहले जी द्वारा गांव के शहीद नरेंद्र साहू के शोक सभा में किया गया था और उसके नाम से स्कूल रखने की बात कही गई थी लेकिन स्कूल उद्घाटन के समय उसके परिजन को ना तो बुलाया गया ना ही शहीद के नाम का कहीं पर उल्लेख किया गया है और यहां तक की स्कूल के शिलालेख में प्रचार्य अपना नाम लिखाएं हैं और शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष का उल्लेख नहीं किया गया है ।और ना ही उद्घाटन के समय गांव वालों से समिति से न शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष से कुछ पूछा गया है। पूरा मनमर्जी करता है इन समस्याओं को लेकर गांव वाले बैठक बुलाई तो प्राचार्य द्वारा कह दिया गया है कि मैं नहीं आऊंगा जिससे गांव वाले और पलक रूष्ट है गौरतलब हो कि वर्तमान प्रभारी प्राचार्य विद्यालय में जूनियर है उससे सीनियर और व्याख्याता है पर उसे प्रभार में नहीं दिया गया है ।और स्वयं पूर्व में विजय यादव प्रभारी प्रचार्य थे तो कांग्रेस शासन काल में पहुंच के बल पर अपने सीनियारिटी के नाम से ऑर्डर निकलवा लिए थे । विदित हो कि प्रभारी प्राचार्य मेघनाथ कोसरिया पूर्व मे हायर सेकंडरी विद्यालय फास्टरपुर में पदस्थ थे वहां अपने कृत्यों के कारण निलंबित हुए थे तत्पश्चात बहाली के बाद प्रतापपुर में पदस्त हुए हैं । और यहां भी उनके कार्य शैली अच्छा नहीं दिख रहा है ।यहां तक की प्रतापपुर में हाई स्कूल 2014 में खुले हैं और चार प्राचार्य और रह चुके हैं लेकिन प्राचार्य की सूची केवल अपना नाम सबसे ऊपर रखे हैं ।यह सब उनकी मनमर्जी को दर्शाता है अगर कार्रवाई नहीं होता है तो मुख्यमंत्री महोदय तक बात पहुंचाने की बात शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं शिकायतकर्ता द्वारा कहीं जा रही है।